CPL 2020: Unique Wicket celebrations by Kevin Sinclair in 22nd match of CPL | Oneindia Sports

2020-09-03 20

CPL is currently into its crucial stages of the ongoing 2020 season. On September 1 the Barbados Tridents clashed against the Guyana Amazon Warriors in the 22nd match of the tournament. Interestingly, the match saw two unique celebrations, with one of them coming from Guyanese cricketer Kevin Sinclair while the other one was attempted by Afghanistan spinner Rashid Khan in a hilarious manner.

सीपीएल 2020 के 22वें मैच में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स को 8 विकेट से हरा दिया, अमेज़ॅन वारियर्स के नवीन-उल-हक को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, भले ही मैच में फैन्स को ज्यादा मजा नहीं आया लेकिन गुयाना के क्रिकेटर केविन सिनक्लेयर के अपनी गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया उसने फैन्स को रोमांच का आभास कराया, सीपीएल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर केविन के सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं।

#CPL2020 #KevinSinclair #RashidKhan